उदयपुरवाटी (झुंझुनूं), कस्बे के वार्ड नंबर 2 ढाणी चोचूवाला निवासी और एडवोकेट लक्ष्मण सैनी के पुत्र नितिन तंवर ने NEET 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है।
541 अंक, शानदार रैंक
नितिन तंवर ने 541 अंक हासिल किए हैं। उन्हें ऑल इंडिया रैंक 16664 और ओबीसी वर्ग में रैंक 7372 प्राप्त हुई है। यह प्रदर्शन प्रथम प्रयास में ही आया है, जिससे परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है।
माता-पिता और गुरुजनों को दिया श्रेय
नितिन ने अपनी सफलता का श्रेय माता ममता देवी, पिता एडवोकेट लक्ष्मण सैनी और गुरुजनों को दिया है।
“यह सब मेरे माता-पिता और शिक्षकों की प्रेरणा से संभव हुआ है।” – नितिन तंवर
परिवार में पढ़ाई का माहौल
नितिन दो भाइयों में छोटे हैं। बड़े भाई प्रियांशु अभी अध्ययनरत हैं। उनकी मां एक गृहिणी हैं और घर में पढ़ाई का सकारात्मक वातावरण बना रहता है।
क्षेत्र में गौरव का विषय
नितिन की इस सफलता को लेकर उदयपुरवाटी कस्बे और विद्यालय परिवार में गौरव और उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोग और शिक्षक नितिन को भावी डॉक्टर के रूप में देख रहे हैं।