एनएमएमएस परीक्षा में सैनी का हुआ चयन

श्रीमाधोपुर के कक्षा 8 के छात्र मनीष सैनी का

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेमनगर (मऊ ) प. स. श्रीमाधोपुर के कक्षा 8 के छात्र मनीष सैनी पुत्र रामनिवास सैनी का एनएमएमएस परीक्षा 2019-20 में चयन हुआ है। प्रधानाध्यापक मोहन सिंह ने बताया कि यह छात्र प्रथम कक्षा से इसी विद्यालय में अध्यनरत है। नैशनल मींस कम मेरिट स्कालर्शिप परीक्षा पास करने पर चयन हुआ है, इसको 12000/- सालाना मिलेंगे। चयन होने पर शाला में कार्यरत अध्यापकों / छात्र-छात्राओं तथा अभिभावको ने ख़ुशी व्यक्त की है।