Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला सहायकों की वरिष्ठता सूची पर आपत्तियां आमंत्रित

चूरू, जिले में शिक्षा विभाग में 01 अप्रैल, 2018 से 31 मार्च, 2021 तक नियुक्त प्रयोगशाला सहायक ग्रेड-3 की अस्थाई वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक निसार अहमद खान ने बताया कि वरिष्ठता सूची से संबंधित आपत्ति होने पर कार्मिक अपने संस्था प्रधान, कार्यालयाध्यक्ष के मार्फत आपत्ति प्रमाण पत्र के साथ 25 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर स्थाई वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।