Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

ऑनलाईन प्रवेश नवीनीकरण 31 जुलाई तक ऑनलाईन फॉर्म भरे जायेंगे

समस्त राजकीय महाविद्यालयों में

सीकर, कॉलेज शिक्षा आयुक्त राजस्थान ने बतायाकि समस्त राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक पार्ट द्वितीय , तृतीय तथा स्नातकोत्तर (उत्तराद्र्ध) के लिए प्रवेश नवीनीकरणकार्यक्रम एक जुलाई से 31 जुलाई 2022, स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोत्तर(उत्तराद्र्ध)के लिए ई-मित्र पर फीस जमा एक जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक होगी।