Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

चूरू, जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 में 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य हरीश मीणा ने बताया कि इस परीक्षा में केन्द्र सरकार के नियमानुसार छात्र-छात्राओं का आरक्षण आरक्षित होगा। जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य हरीश कुमार मीणा ने बताया कि यह कक्षा 6 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10.08.2023 से बढ़ाकर 17.08.2023 कर दी गई है। कक्षा 6 के लिए सत्र 2023-24 में चूरू जिले में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत वह छात्र-छात्राएं जिनका जन्म 01.05.2012 से 31.07.2014 (दोनों दिनांक सम्मिलित) के बीच हुआ है, आवेदन करने के पात्र होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://www.navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/CHURU/en/home/ अथवा नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट का प्रयोग कर सकते हैं।