Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

पलसाना में दक्षिण मुखी संकट मोचक मंदिर के वेद विद्यापीठ में प्रवेश शुरू

 जयपुर रोड पर खाटूश्यामजी जाने वाले रास्ते मंढ़ा मोड़ स्थित दक्षिण मुखी संकट मोचन हनुमान मंदिर में संचालित श्री गुरूकृपा वेद विद्यापीठ में विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मंदिर के महंत श्री गुरूदास महाराज ने बताया कि यहां पर विद्यार्थियों को कर्मकांड व रूद्र की पढ़ाई की व्यवस्था उपलब्ध करवायी जा रही है। शुकुल जदुरवेद पाठ्यक्रम के लिए छह साल तक अध्ययन की व्यवस्था है, वहीं छात्राओं के लिए आवास, भोजन, वस्त्र व यातायात की व्यवस्था निशुल्क दी जाती है। महाराज ने बताया कि वेद विद्यालय में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी को पांचवी कक्षा पास व उम्र 11 वर्ष होनी चाहिए ऐसे विद्यार्थी ही प्रवेश के लिए मंदिर में संपर्क कर सकते हैं।