Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

झुंझुनूं के जेजेटी विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेमिनार

Placement seminar at JJT University Jhunjhunu, speakers guiding students

झुंझुनूं जेजेटी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय था – “Placement Preparation for Professional Development”

इंजीनियर एन.के. जैन का प्रेरणादायक संदेश

सेमिनार के मुख्य वक्ता इंजीनियर एन.के. जैन, निदेशक विद्युत टेली ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने कहा,

टीम, आइडिया, स्किल और जुनून से ही विद्यार्थी अपना रास्ता खोज सकता है।

उन्होंने माता-पिता और गुरु को जीवन के सबसे बड़े निर्माता बताते हुए कहा कि छात्र कोयले से हीरा तभी बनता है जब उन्हें सही दिशा मिलती है। झुंझुनूं की वीर भूमि का गौरव भी उन्होंने अपने भाषण में व्यक्त किया।

पूजा गुप्ता की सलाह – समय का सदुपयोग करें

ईयर जॉब पॉइंट की अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने कहा,

सरकारी नौकरी के इंतजार में समय न गवाएं, प्राइवेट सेक्टर में भी बेहतरीन अवसर हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों को ग्लोबल कंपनियों तक पहुंचने के लिए स्किल और आत्मविश्वास बढ़ाने की सलाह दी।

रितिका पांडे ने प्लेसमेंट योजनाओं की जानकारी दी

मुंबई से आईं रितिका पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय में समय-समय पर प्लेसमेंट सेमिनार आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय बड़ी कंपनियों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों को जॉब के अवसर उपलब्ध करवाएगा।

आगामी रोजगार मेला

कार्यक्रम के अंत में डॉ. अजीत कुमार ने जानकारी दी कि

अगले सप्ताह रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जहां विद्यार्थियों को जॉब इंटरव्यू के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने सीवी साझा करने और इंटरव्यू की तैयारी की भी अपील की।

मौजूद रहे गणमान्य और शिक्षकगण

कार्यक्रम का संचालन आरती पवार ने किया। इस अवसर पर डॉ. रामदर्शन फोगाट, डॉ. वी.डी. गुप्ता, डॉ. सुशीला दुबे, डॉ. कंचन यादव सहित विभिन्न विभागों के प्रभारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।