Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में मूल केटैगरी में परिवर्तन के लिए पोर्टल पुनः शुरू

2021-22 में आवेदन करने वाली एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं अन्य समस्त वर्ग की छात्राएं

चूरू, कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2021-22 में आवेदन करने वाली एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं अन्य समस्त वर्ग की छात्राएं, जिन्होंने योजना का विभाग कॉलेज शिक्षा विभाग समस्त वर्ग में आवेदन किया है, उन छात्राओं को अपनी मूल केटैगरी में जाने हेतु आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा पोर्टल एक बार पुनः खोला गया है, जहां आवेदित योजना का विभाग का नाम कॉलेज एज्युकेशन किया हुआ है।

जिला नोडल अधिकारी डॉ. मधुसूदन प्रधान ने बताया कि छात्राएं यदि योजना के विभाग में परिवर्तन के इच्छुक हैं तो परिवर्तन करने के लिए उपलब्ध विकल्प के अनुसार छात्राएं यदि एससी वर्ग से हैं, तो योजना विभाग में सामाजिक न्याय, एसटी वर्ग से हैं तो टाइबल एरिया डेवलपमेंटए यदि ओबीसी वर्ग से हैं तो स्कूल एज्यूकेशन, यदि अल्पसंख्यक वर्ग से हैं तो अल्पसंख्यक विभाग का चयन कर फॉर्म के ऑब्जेक्शन को दूर कर फॉर्म को पुनः फॉरवर्ड कर सकती हैं।