Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 31 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

राज्य के मूल निवासियों के लिए

सीकर, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षण संस्थानों के पंजीयन और पंजीयन नवीनीकरण छात्रवृत्ति पोर्टल पर अद्यतन करने एवं विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। योजना के लिए राज्य के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राजकीय और निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित और अध्ययनरत विद्यार्थी पात्र है।

ऑनलाइन आवेदन यहां करें
विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ र्पोटल पर Scholarship Sje App पर क्लिक कर पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए शिक्षण संस्थानों द्वारा नवीन पंजीयन, पूर्व में पंजीकृत की मान्यता एवं पाठयक्रम वार फीस स्ट्रक्चर अद्यतन करने के लिए 15 जून से विद्यार्थियों द्वारा पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन एक जुलाई से करने के लिए पोर्टल प्रारंभ किया जा चुका है।
शिक्षण संस्थानों एवं विद्यार्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। योजना से संबंधित नियम, दिशा – निर्देश विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़ ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार महाविद्यालय द्वारा संबंधति विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2022- 23 की मान्यता,सम्बद्धता एवं पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अथवा अपडेशन नहीं किया है, वह संस्थाएं छात्रावृत्ति पोर्टल पर विद्यार्थियों को प्रदर्शित नहीं होगी। इसके अभाव में विभाग द्वारा महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय की होगी।