Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

परीक्षा फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा जारी आदेशानुसार

चूरू, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा जारी आदेशानुसार मुख्य परीक्षा 2020 के लिए तीन गुणा शुल्क सहित परीक्षा आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 8 दिसम्बर, 2019 तथा भरा हुआ परीक्षा फॉर्म 10 दिसम्बर, 2019 तक सम्बन्धित महाविद्यालय में जमा करवाया जा सकता हैं।राजकीय लोहिया कॉलेज चूरू के प्राचार्य ने बताया कि 3 अक्टूबर, 2019 से 13 नवम्बर, 2019 तक जिन परीक्षार्थियों ने मुख्य परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा फॉर्म भरे हैं परन्तु महाविद्यालय में जमा नहीं करवाये हैं, उन्हें अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए सम्बन्धित महाविद्यालय में परीक्षा आवेदन-पत्र जमा करवाने हेतु 10 दिसम्बर, 2019 निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के पश्चात् परीक्षार्थी को अपना परीक्षा आवेदन-पत्र एक हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क के साथ विश्वविद्यालय में ही व्यक्तिशः जमा करवाना होगा।