Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

प्रिंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने किया शानदार बैण्डवादन

शहादत को सलाम’ कार्यक्रम में

सीकर, होटल क्लार्क आमेर, जयपुर में आयोजित ‘शहादत को सलाम’ कार्यक्रम में पालवास रोड, सीकर शहर स्थित प्रिंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने शानदार बैण्डवादन किया। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, सैनिक कल्याण कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर सहित अनेक गणमान्यजनों की मौजूदगी में प्रिंस एकेडमी के 26 विद्यार्थियों ने दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिये, सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा आदि गीतों की धुनों पर बेहतरीन बैण्डवादन किया। जिसकी उपस्थितजनों ने जमकर प्रशंसा की। इस दौरान प्रिंस एजुहब के चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा ने युद्ध शहीदों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की घोषणा की।