Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

कोविड -19 के चलते गहराते आर्थिक संकट को लेकर हुई निजी शिक्षण संस्था संचालकों की बैठक

छात्रों के शुल्क सहित कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्कूल एज्युकेशन वेलफेयर एसोसिएशन सेवा की बैठक कस्बे की पड़िहारा एकेडमी में रविवार को हुई। दक्षिण क्षेत्र निजी शिक्षण संस्थान संचालकों की हुई बैठक की अध्यक्षता भुवनेश्वर शर्मा ने की तथा मुख्य अतिथि संघ के अध्यक्ष भवानीसिंह गोलसर, विशिष्ट अतिथि श्यामसुंदर शर्मा, कृष्ण शर्मा, महेंद्र रामावत थे। क्षेत्रीय संयोजक महिपाल शर्मा ने कोविड – 19 के दौरान निजी स्कूलें बंद होने के कारण गहराए आर्थिक संकट पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में न तो अभिभावक अपने बच्चों का बकाया शुल्क जमा करवा रहे हैं और ना ही सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता दी जा रही है। सभी संचालकों ने अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए आईटीई के अंतर्गत बच्चों के प्रवेश, बकाया शुल्क एवं निजी स्कूलों में आपसी समन्व्य स्थापित कर एकजूट रहने का आह्वान किया। भवानीसिंह ने स्कूल संचालन में आ रही किसी भी समस्या पर विभाग द्वारा निदान करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि हम सबको संगठित रहकर कार्य करना होगा। बैठक को कृष्ण शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, महेंद्र रामावत ने भी संबोधित किया। इस मौके पर श्यामसुंदर स्वामी, जगजीत सुथार, सवाईसिंह, विनोद कुल्हरि, रमेशकुमार, राजेश लांबा, केशरदेव कड़वासरा, पवनसिंह भाटी, सुरेंद्र शर्मा, श्यामलाल साद सहित कई लोग उपस्थित थे। बैठक का संचालन कमल शर्मा ने किया।