Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

राज खान ने राज स्कूल को गोद लिया

केटीसी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज खान ने

सीकर, राजकीय रामचन्द्र नेवटिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में नेवटिया स्कूल जो राज स्कूल के नाम से विख्यात है में जन्म दिन अवसर पर केटीसी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज खान ने राज स्कूल को गोद लेने की घोषणा कर विद्यालय की अत्यावश्यक भौतिक सुविधाओं की निरन्तर पूर्ति करने की घोषणा की । विशिष्टि अतिथि मुबारिक अली खान ने विद्यार्थियों की संस्कारवान शिक्षा पर बल दिया। पूर्व प्रधानाचार्य थावरमल माहिच ने ब्लॉक के सबसे बड़े विद्यालय को गोद लेने पर राज खान को साधुवाद दिया। इस अवसर पर गोपी सर्राफ, इन्दिराकांत मिश्रा, ओमप्रकाश भड़िया, अनिता डांगी, माया जांगिड़, उर्मिला शर्मा, एकता डारा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें। प्रधानाचार्य रामबचन मील ने सभी अतिथियों का स्वागत कर राजखान को धन्यवाद दिया। संचालन शिवलाल बलारा ने किया। इस अवसर पर राज खान ने राजकीय अम्बेडकर छात्रावास फतेहपुर शेखावाटी में गणवेश वितरित कर फर्नीचर की घोषणा करते हुए छात्रों को प्रेरित कर आगामी कोचिंग के लिए सीधे उनसे सम्पर्क करने को कहा व छात्रों के अनुशासन व स्वच्छता की तारीफ की । समाज कल्याण अधिकारी रूपाराम ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर थावरमल माहिच, गोपीराम सर्राफ, भगवानाराम, रामबचन मील सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।