Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

REET Result 2025 जारी: अभी पाएं रिजल्ट अलर्ट SMS और WhatsApp पर – सीधा लिंक यहां

REET परीक्षा 2024 का परिणाम आज दोपहर जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज यानी 8 मई 2025 को दोपहर 3:15 बजे REET 2025 का परिणाम घोषित करेगा। परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकेंगे।

परिणाम जारी होने के तुरंत बाद वेबसाइट reet2024.co.in पर भारी ट्रैफिक के कारण लोडिंग समस्या आ सकती है और वेबसाइट खुलने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में आप नीचे दिए गए फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर और रोल नंबर भरें — और आपको सबसे पहले SMS अलर्ट के जरिए रिजल्ट की जानकारी भेज दी जाएगी।

यह परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2025 को तीन शिफ्टों में आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 13,77,256 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से लेवल-1 के लिए 4,06,953 और लेवल-2 के लिए 9,70,303 अभ्यर्थी बैठे थे। परीक्षा के लिए 15.44 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।

REET 2024 की आंसर-की 25 मार्च को जारी की गई थी, और आपत्तियाँ दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी। कई प्रश्नों में उम्मीदवारों को बोनस अंक भी दिए जाएंगे, जिनमें कुछ प्रश्नों को हटाया गया है और कुछ के दो विकल्पों को सही माना गया है।

राज्य सरकार ने सामाजिक न्याय के तहत न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों में विभिन्न वर्गों को छूट दी है। सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को पास होने के लिए 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति (टीएसपी क्षेत्र) के अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा केवल 36 प्रतिशत है। अन्य आरक्षित वर्गों के लिए यह सीमा 40 से 55 प्रतिशत के बीच निर्धारित की गई है।

राजस्थान सरकार ने परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद फ्री यात्रा की सुविधा भी प्रदान की थी। इसके लिए एडमिट कार्ड दिखाना अनिवार्य था।

REET प्रमाणपत्र अब आजीवन वैध रहेगा। इसके आधार पर योग्य अभ्यर्थी अगले साल 17 से 21 जनवरी 2026 को होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग ले सकेंगे। इस भर्ती का परिणाम 10 जुलाई 2026 तक जारी किया जाएगा।

कैसे चेक करें REET 2024 रिजल्ट?

  • वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं
  • होमपेज पर “REET Result 2024” लिंक पर क्लिक करें
  • रोल नंबर या नाम की मदद से पीडीएफ में अपना रिजल्ट सर्च करें
  • चाहें तो रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट भी निकाल सकते हैं