Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

राजेन्द्र शिखवाल ने विद्यालय को दिया एक कंप्यूटर सेट

सजग भामाशाह की भूमिका निभाई

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया ] कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार शिखवाल ने बालिकाओ के उपयोगार्थ एक कंप्यूटर सेट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेडूडा को देकर सजग भामाशाह की भूमिका निभाई। इस अवसर पर शिखवाल ने कहा कि बालिकाएं हमारी धरोहर है,इनके लिए सबको कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए।