Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), नीमकाथाना

राजेंद्र को मिली पीएचडी की उपाधि

नीमकाथाना, शहर के वार्ड न .4 निवासी राजेन्द्र पुत्र पप्पू राम कुमावत को राजनीति विज्ञान विभाग ,जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की हैं। राजेंद्र ने भारतीय संघवाद की गत्यात्मकता एक विश्लेषणात्मक अध्ययन (सन 2004 से वर्तमान तक के विशेष संदर्भ में) के विषय पर अपना शोधकार्य राजनीति विज्ञान विभाग राणा उगम सिंह इंदा कॉलेज बालेसर जोधपुर के प्राचार्य डॉ. उम्मेद सिंह इंदा के निर्देशन में पूरा किया। इन्होंने पीएचडी के साथ में भारत सरकार से जेआरएफ और एसआरएफ के रूप में 25 लाख रूपया की फेलोशिप प्राप्त की।