Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

रन फॉर यूनिटी के तहत दिया भाईचारे का संदेश

राजकीय माध्यमिक विद्यालय में

फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) निकटवर्ती ग्राम बारी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आज गुरुवार को रन फॉर यूनिटी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दिवस के रूप में मनाई। प्रधानाचार्य बृजलाल ने गांव के माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को शपथ दिलवाई तथा वाद -विवाद, भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर रमेश जांगिड़ सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। गांव में रन फॉर यूनिटी के तहत एकता और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। मौके पर स्टूडेंट्स ने लोगों से अपील की कि वे हर क्षेत्र में भाईचारे को बनाये और आपसी सहयोग करे। मौके पर महेश रमेश जांगिड़ बृजलाल मौजूद रहे।