Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

रतननगर में सर्वसमाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

निकटवर्ती कस्बे रतननगर के न्यू हीरोज क्लब में आल युवा मुस्लिम समाज सेवा संस्थान रतननगर की ओर से सर्वसमाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमजान काजी, अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष हिना बानों, विशिष्ट अतिथि वैंदप्रकाश शर्मा, मजिद खांन राणासर, संस्थान के जिला अध्यक्ष संजय खांन घांघु, संतोष पडिहार, डी.पी सोनी थे। इस मौक पर संस्थान के जिला अध्यक्ष संजय खांन घांघु ने अपने विचारो में बच्चों से कहा कि आप भारत का भविष्य है। आप लोगो में से ही आगे चल कर आर.एस. व आई.पी.एस डॉक्टर बन कर शहर का नाम रोशन करगे। नगरपालिका अध्यक्ष ने अपने विचारों में बच्चों से कहा कि शिक्षा स्तर पर आगे बढते रहना चाहिए। जिसमें कक्षा 12 की इन्दु रकावत 90 प्रतिशत, महिमा जांगिड़ कक्षा 10 में 96.12 प्रतिशत कक्षा 12 की सहनाज बानो 85.20 प्रतिशत, साहीना बानो, कक्षा 12 में 80.20 प्रतिशत, कक्षा 12 रेहाना बानो 81 प्रतिशत सगीता कड़वासरा 84.60 प्रतिशत, कक्षा 12 स्नेहा जांगिड़ 84.17 प्रतिशत, कक्षा 12 शिला बानो 80.17 प्रतिशत प्राप्त किये। इस मोक पर शरीफ खांन, निसार अकबर, मकसुद खांन, नदीम जाकिर खांन, उसमान, अकरम, अम्बर, सभी कार्यकर्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। आल युवा मुस्लिम समाज सेवा संस्थान रतननगर अध्यक्ष अकबर भिस्ती ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।