Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

रोजगार सहायता शिविर 16 व 17 को चूरू में

जिला रोजगार कार्यालय, चूरू द्वारा 16 व 17 मार्च, 2018 को प्रातः 10 बजे से रोजगार कार्यालय परिसर, चूरू में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में सिक्युरिटी कम्पनी एसएससीआई द्वारा सुरक्षा जवान तथा सुपरवाईजर आदि पदों हेतु बेरोजगार आशार्थियों का चयन किया जायेगा। वेतन 12000-18000 हजार है। कुल 350 बेरोजेगारों का चयन किया जायेगा। इच्छुक आशार्थी शिविर स्थल पर उपस्थित होकर शिविर का लाभ प्राप्त कर सकते है। आशार्थी अपने मूल दस्तावेत व चार फोटो लेकर आवें।