Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

रोलसाहबसर गावं मे भामाशाह का सम्मान

फतेहपुर शेखावाटी, नजदीकी रोलसाहबसर गावं मे स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे सोमवार को विधायक हाकम अली खां के आतिथ्य मे भामाशाह सम्मान समारोह एवं भामाशाह सज्जन बजाज द्वारा लाखो रूपए की लागत से निर्मित हॉल का उद्धाटन समारोह आयोजित किया। स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका हेमलता शर्मा ने बताया कि समारोह मे विद्यालय मे मुम्बई प्रवासी सज्जन बजाज की ओर से निर्मित हॉल का उद्घाटन किया । समारोह मे एसडीएम रेणू मीणा, प्रवीण बजाज,महेश बजाज,सीबीईओ बनवारी लाल धायल सहित अनेक जनप्रतिनिधी,प्रवासी जन भी बतौर अतिथि समारोह मे थे।