Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर सेमिनार का आयोजन

मारुति सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] 31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत डीटीओ सुजानगढ़ के सानिध्य में आज शुक्रवार को मारुति सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार को संबोधित करते हुए आरटीओ पंकज कुमार शर्मा ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के अंतर्गत अपनाई जाने वाली सावधानियो पर विस्तार से प्रकाश डाला। संस्था सचिव रामनिवास मंगलहारा ने व्यक्ति के जीवन को अनमोल बताते हुए सावधानीपूर्वक एवं हेलमेट के साथ आवागमन करने पर बल दिया। इस अवसर पर संस्था प्रधान ओमप्रकाश प्रजापत, लीलाधर वर्मा सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र सिंह चारण ने किया।