Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

सादुलपुर में रिक्त पदो को भरने की मांग को लेकर विद्यार्थियो ने निकाला जुलूस

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृषि संबंधित विषय में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर मंगलवार को विद्यार्थी जुलूस के रूप में मिनी सचिवालय पहुंचे जहां पर नारीबाजी कर विरोध जताया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि विद्यालय में कृषि संबंधित विषय का पद खाली है। अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षकों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है, कई बार अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते उन्होंने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर विद्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी दी है।