Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

संपूर्ण शेखावाटी में सर्वाधिक नामांकन का रिकॉर्ड बनाया

आरकेसीएल लकी ड्रा जुलाई बैच में

रानोली, [राजेश कुमावत ] जिले के रानोली क्षेत्र में बस स्टैंड स्थित एसबीआईआईटी कंप्यूटर एकेडमी के चेयरमैन राजेंद्र सिंह बगड़िया ने कोरोना काल मे आरकेसीएल की ओर से जारी लकी ड्रा स्कीम में शेखावाटी के तीनों जिलों सीकर,चूरू,झुंझुनू में सर्वाधिक नामांकन कर रिकॉर्ड स्थापित किया। आरकेसीएल एसपी अंबे ग्रुप के शेखावाटी प्रभारी नगेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना कॉल में आरकेसीएल की ओर से जुलाई बैच की लकी ड्रा स्कीम जारी की गई थी जिसमें संपूर्ण राजस्थान में शिक्षा जगत का सिरमौर समझे जाने वाले शेखावाटी परीक्षेत्र में सर्वाधिक नामांकन एसबीआईआईटी कंप्यूटर ऐकेडमी रानोली के चेयरमैन राजेंद्र सिंह बगड़िया द्वारा किए गए बगड़िया की इस उपलब्धि पर अंबे ग्रुप की ओर से जयपुर स्थित कार्यालय में बगड़िया को सम्मानित किया जाएगा। एसबीआईआईटी कंप्यूटर संस्थान की इस उपलब्धि से शिक्षा जगत रानोली से जुड़े अनेक शिक्षण संस्थाओं के संचालकों,अध्यापकों सहित विद्यार्थियों व अभिभावकों ने गहरी खुशी जाहिर की है।