Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

संस्कृत शिक्षा मंत्री ने किया ‘माय थॉट्स एंड माय डीड्स’ पुस्तक का विमोचन

शिक्षक लक्ष्मी नारायण सामरिया की

किशनगढ़ रेनवाल, ( नितीश सांवरिया ) रेनवाल निवासी शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण सामरिया की स्वरचित सामाजिक,सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यो  के सरोकार पर आधारित पुस्तक ‘माय थॉट्स  एंड माय डीड्स’ का विमोचन  राजस्थान संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने  अपने जयपुर स्थित सरकारी आवास पर किया l मंत्री ने  सामरिया के कार्यो की प्रशंसा की l गौरतलब है  कि इससे पूर्व भी सामरिया की दो पुस्तक क्रमशः ‘द गिम्पसेस ऑफ सामरिया इन सोशल वर्क्स’ का  पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया  एवं  ‘अतीत की सुनहरी यादें’का विमोचन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर चुके है l सांभर उपखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट सामाजिक कार्यो के लिये सामरिया को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जा चुका है इस अवसर  पर राजेन्द्र प्रसाद चेतीवाल ,सरनजीत कौर, युवा नेता देवकिशन दायमा,बहादुर सिंह शेखावत आदि लोग उपस्थित रहे l