Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

सरदारशहर में जरूरतमंद बच्चों को किये स्वेटर वितरित

लॉयंस क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण किये। सचिव अनिल कुमार गोयल ने बताया कि क्लब के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा पींचा एवं उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी के सानिध्य में उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन, उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर सात, उच्च प्राथमिक विद्यालय काका कॉलोनी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अडमालसर के जरूरतमंद विद्यार्थियों को संचियालाल पींचा की स्मृति में मीना देवी पींचा के आर्थिक सहयोग से स्वेटर वितरित किए गए। जिसमें क्लब के वरिष्ठ सदस्य लॉयन हंसराज सोनी, लॉयन बिमल छाजेड़, लॉयन सुशील भोजक, लॉयन आसकरन सोनी एवं राशिद बेहलीम ने पूर्ण सहयोग दिया। क्लब की ओर से एक जनवरी को लॉयन डॉ आमीन बेहलीम की स्मृति में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन बेहलीम चश्मा अस्पताल राज वाला कुआं पंजाब नेशनल बैंक के पास में सुबह ग्यारह बजे से दो बजे तक किया जाएगा।