Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सरकारी महाविद्यालय खोलने की माँग को लेकर शुरू किया हस्ताक्षर महाअभियान

खण्डेला क्षेत्र में

खंडेला [अरविन्द कुमार] सीकर जिले के खण्डेला क्षेत्र में युवाओं ने सरकारी महाविद्यालय खोलने की माँग को लेकर आज हस्ताक्षर महाअभियान की शुरुआत की। सरकारी महाविद्यालय की माँग को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सुनील कटारिया ने कहा कि खण्डेला विधानसभा क्षेत्र इतना बड़ा है लेकिन फिर भी यहाँ सरकारी महाविद्यालय नहीं है। सरकारी महाविद्यालय की माँग को लेकर छात्रों के अनेक संगठनों ने उपखण्ड कार्यालय जाकर सरकारी महाविद्यालय की माँग को लेकर ज्ञापन सौपा है लेकिन उनकी माँगो पर अभी तक ध्यान नहीं दिया है। आज सरकारी महाविद्यालय की माँग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें विधार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिस बैनर पर हस्ताक्षर करवाए गए हैं वह बैनर आगामी 22 दिसम्बर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पलसाना आएंगे उनको सौपा जाएगा। हस्ताक्षर अभियान में अनेक विधार्थी और अन्य लोग उपस्थित रहे।