Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

सरकारी स्कूलों में पढ़े विद्यार्थी हैं उच्च पदों पर-एसपी योगेंद्र

वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह व पूर्व छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

चूरू, जसरासर के शहीद हैड कांस्टेबिल पालसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसरासर में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह व पूर्व छात्र सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। रामदेवरा टीला के बजरंग नाथ महाराज की अध्यक्षता में हुए समारोह में मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी योगेंद्र फौजदार ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़े हुए विद्यार्थी ही अधिकांश उच्च पदों पर हैं। अब सरकारों की तरफ से और भी अधिक ध्यान सरकारी स्कूलों की तरफ दिया जा रहा है। स्कूलों की गुणवत्ता बेहतर होती जा रही है। जरूरत इस बात की है कि शिक्षक और अभिभावक इन स्कूलों को मजबूत करने में अपना योगदान दें तथा विद्यार्थी भी पूरी मेहनत के साथ पढाई करें ताकि इन स्कूलों में छवि और बेहतर बने। सहायक निदेशक ओमप्रकाश फगेड़िया ने सरकारी स्कूलों मेंं किए जा रहे नवाचारों एवं कार्यों की जानकारी दी और कहा कि ऎसे आयोजनों से लोगों को अपने विद्यालय के प्रति जुड़ाव और अधिक मजबूत होता है। पीईईओ एवं प्रधानाचार्य सुनीता दादरवाल ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों एवं आवश्यकताओं से अवगत कराया। इस दौरान पूर्व सरपंच उम्मेद सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह राठौड़ व समाजसेवी मुस्ताक खां भी मंचस्थ थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी विनोद राठौड़ के नेतृत्व में विद्याािर्थयों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। समारोह में भामाशाह उम्मेद सिंह राठौड़, विजय सिंह राठौड़, नरेंद्र सिंह राठौड़, उम्मेद खां आदि का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान भामाशाह पूर्व सरपंच उम्मेद सिंह राठौड़ ने स्कूल के विकास के लिए एक लाख रुपए, नरेंद्र सिंह राठौड़ ने 51 हजार रुपए, सुल्तान सिंह राठौड़ व मुस्ताक खां ने इक्कीस-इक्कीस हजार रुपए भेंट किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।