Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार), विशेष

शेखावाटी लाइव के प्रयासों से जरुरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित, सौजन्य रहे बजरंग लाल सोनी

सामाजिक सरोकारों में एक कदम

सरदारशहर (जगदीश लाटा) मीडिया की ओर से भी सामाजिक सरोकारों के कुछ कदम प्रेरणास्पद बन जाते हैं। अग्रणी एवं निडर, निष्पक्ष मीडिया शेखावाटी लाइव के प्रयासों से ही शहर के कई जरुरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिल सकी है। विकास परिषद के तत्वावधान में यहां श्री शिक्षा निकेतन विद्यालय में आयोजित एक समारोह में जरुरतमंद एवं मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसके प्रेरक रहे प्रमुख मीडिया समूह शेखावाटी लाइव। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष बजरंग लाल सोनी ने तीन विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को जरुरतमंद छात्रवृत्ति वितरित की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनंद कुमार ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की और मेहनत व लगन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। एडवोकेट प्रियंका स्वामी ने परीक्षा संबंधी जानकारी के बारे में प्रकाश डाला। पत्रकार जगदीश लाटा ने वर्तमान परिदृश्य में विद्यालयों एवं विद्यार्थियों के लिए मुंह बाए खड़ी विविध समस्याओं के बारे में जानकारी दी व उनका समाधान बताया। इस अवसर पर मिश्रा, बनवारी लाल सैनी, सरिता सोनी, विकास सैनी आदि उपस्थित थे।