Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

स्कूली बच्चो को बैग, मास्क, सेनिटाइजर व फल वितरित किये

डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने अपने माता-पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर

फतेहपुर(बाबूलाल सैनी) डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानिया अपने माता पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर ग्राम भोज नगर में स्थित है रुकमणी भागीरथ स्मारक पर श्री भागीरथ राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा सौ स्कूली बच्चों को बैग, मास्क, सैनिटाइजर व फल वितरित किए गए। किलानिया ने अपने माता पिता की याद में गांव में बी आर मेमोरियल भवन लाइब्रेरी सहित कई काम करवाए है। इस मौके पर गांव के पूर्ण सिंह सरपंच, ओपी किलानिया, डिप्टी फ़तेहपुर डॉक्टर दिनेश कुमार, ताराचंद, महावीर, गोकुल, हेमराज, डॉ देवकरण, उषा की मौजूदगी में बालिका विद्यालय भोजनगर के बच्चों को स्कूल बैग मास्क फल आदि वितरित किए गए