Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

स्काउटर मोहन सिंह महला को मिली पी एच डी की उपाधि

दाँतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] स्काउट गाइड स्थानीय संघ दांता के स्काउट व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दाँता में सेवारत वरिष्ठ अध्यापक (हिन्दी) मोहन सिंह महला को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर हिन्दी विभाग विषय – ” रीतिकालीन नीतिकवियों का लोकानुभव” में शोध- संगीता गोगिया प्रोफेसर, गौरी देवी महिला महाविद्यालय अलवर के निर्देशन में पूर्ण किया दिनांक 18.07.2023 को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में आयोजित मौखिकी में सफल रहे। इस अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्ष- उर्वशी शर्मा, बाह्य विशेषज्ञ एच एस गौड़ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, सागर मध्यप्रदेश उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम शर्मा एवं समस्त स्टॉफ ने भी महला को बधाई दी है साथ ही स्काउटिंग आंदोलन के प्रभारी कमिश्नर रजनीश शर्मा, सचिव रामलाल चौधरी सहित समस्त स्काउटर गाइडर ने बधाई दी हैं।