Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

9 वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 फरवरी को

सीकर, जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन के प्राचार्य हरि प्रसाद बैरवा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन में कक्षा नवीं में प्रवेश के लिए 11 फरवरी 2023 को (प्रात: 11.15 से 01.45 बजे तक) लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कक्षा नवीं में प्रवेश परीक्षा 11 फरवरी 2023 शनिवार को 2 केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 10 बजे रिपोर्ट करेंगे। प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय कि वेबसाईट www.navodaya.gov in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र साथ लेकर आएं एवं कोरोना प्रोटोकाल के अुनसार मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर आवें।