Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सेना भर्ती रैली में लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर तहसील के अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

सीकर जिला खेल स्टेडियम में सेना भर्ती रैली में शनिवार को लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर तहसील के अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया। सेना भर्ती निदेशक कर्नल जीडी एस गिल ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर तहसील के पंजीकृत 5 हजार 436 युवाओं में से 3 हजार 461 युवाओं ने दौड़ में भाग लिया जिसमें से 443 अभ्यर्थी दौड़ में उत्तीर्ण रहे। उन्होंने बताया कि दौड़ में उतीर्ण हुए अभ्यर्थियों का शारीरिक नाप तौल हो रहा है तथा उनके दस्तावेजों की भी जांच हो रही है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद मेडिकल होगा। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को खण्डेला व सीकर तहसील के 6169 पंजीकृत युवा दौड़ में भाग लेंगे।