Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

सेना भर्ती रैली में कल दौड़ेगे सुजानगढ और खेतड़ी के युवा

सरदारशहर में चल रही सेना भर्ती रैली में कल बुधवार को खेतड़ी और सुजानगढ के युवा अपनी शारीरिक परीक्षा के लिए दौड़ लगाएंगे। सेना के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि आज झुंझुनूं और चिड़ावा तहसील के 5914 रजिस्टर्ड युवाओं में से 4430 युवाओं ने दौड़ में हिस्सा लिया उनमें से 501 युवाओं ने दौड़ पास करके 325 युवाओं ने मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थिति दी।