Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

शिक्षा मंत्री की अध्यापिका पत्नी घर-घर जाकर कर रही है जनसंर्पक

अध्यापिका सुनिता देवी नामांकन बढ़ाने के लिए कर रही है सक्रिय प्रयास

प्रदेश के शिक्षा एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की धर्मपत्नी सुनीता देवी जो खुद एक अध्यापिका है, अपने विद्यालय राउमावि शिवसिंहपुरा में नामांकन बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर जनसंर्पक कर बच्चों को सरकारी विद्यालय से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं । वे कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों के परिजनों से मिलकर उन्हें अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में मिलने वाली सुविधाएं निः शुल्क पाठ्य पुस्तकें, मिड डे मिल, कम्प्यूटर शिक्षा, ट्रांसवाउचर, दूध वितरण सहित शिक्षा विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें विद्यालय में प्रवेश करवाने के लिए जागरूक कर रही है। वैसे तो हर साल उनका बाकी शिक्षकों की तरह यही काम होता है लेकिन इस बार शिक्षा मंत्री की धर्मपत्नी होते हुए भी वे अपने शिक्षक धर्म को सर्वोपरि रखते हुए अन्य शिक्षकों की तरह अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन कर रही है।