Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा के निरीक्षण में अनुपस्थित मिला अध्यापक निलम्बित

मलकाणी तलाई, श्यामपुरा के औचक निरीक्षण में मौके पर

सीकर, शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलकाणी तलाई, श्यामपुरा के औचक निरीक्षण में मौके पर अध्यापक जगदीश प्रसाद लेवल प्रथम अनुपस्थित पाया गया जबकी उपस्थिति पंजीका में प्रातः 9.50 बजे उसके हस्ताक्षर दर्ज किये हुए पाये गये जो कि राजकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धोद की अनुशंषा पर जगदीश प्रसाद अध्यापक लेवल प्रथम राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलकाणी तलाई श्यामपुरा (धोद) को सीसीए नियम 13 के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में कार्मिक का मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धोद रहेगा।