Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर जिले को ई – लर्निंग में किया जायेगा अग्रणी

50 शिक्षकों को ई – लर्निंग का प्रशिक्षण देने की पहल

सीकर, शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि सीकर जिले को ई-लर्निंग के क्षेत्र में राज्य का अग्रणी जिला बनाया जायेगा। इसके तहत जिले के 50 आई.सी.टी.लैब युक्त विद्यालयों में डिजिटल रिसोर्ट के तहत केवाईएएन डिवाईस उपलब्ध करायें। इस डिवाईस से मोबाईल, लेपटॉप, कम्प्यूटर को जोड़कर विद्यालयों में ई लर्निंग को ओर अधिक प्रभावी किया जा सकेगा। डोटासरा ने बताया कि राज्य सरकार ने नवम्बर 2019 में सीकर जिले के विद्यालयों को डिजिटल लर्निंग से लाभान्वित करने के लिए आई.पी.ई ग्लोबल सीकेडी संस्था से एक एमओयू किया था। इसके तहत जिले के विद्यालय में 26 लाख 25 हजार रूपये की राशि की केवाईएएन डिवाईस उपलब्ध कराने के साथ ही प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर व अन्य उपकरण संस्था द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे है। इसके साथ ही शिक्षकों को एमओयू के तहत ई लर्निंग का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को गुणवतापूर्ण ई-शिक्षा मिल सके। डोटासरा ने कहा कि सीकर जिले को आदर्श डिजिटल शिक्षा में जिला मॉडल के रूप में स्थापित करने के लिए वे अपनी ओर से हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को ई-लर्निंग के बेहतर अवसर प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गोड़, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक लालचंद नहलिया सहित विभाग के अधिकारीगण, प्रधानाचार्य व संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।