Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर के छात्रों ने बनाया जल शुद्धिकरण उपकरण एफ्लूअंट ट्रीटमेंट पलांट (ईटपी)

 सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में सिविल विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र रुद्राक्ष सैनी, अरसलान खान, शुभम व्यास, साहिल अली, रिजवान अली, शाहिद चौहान, इरशाद, सुलेमान कुरैशी तथा संदीप कुमार ने पीने के जल की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए शुद्धिकरण उपकरण एफ्लूअंट ट्रीटमेंट पलांट (ईटपी) बनाया, जो स्वयं ही इमारत के गंदे पानी का शुद्धिकरण कर उसे पीने योग्य बनाता है। यह उपकरण 30 लीटर प्रति घंटे के हिसाब से जल को पीने योग्य बनाता है। इसमें स्क्रीनिंग, फिळट्रेशन, अरिएटेड लैगून और रिवर्स ओसमोसिस तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसके जल के नमूनों की जांच स्वयं पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (पीएचडी) से जांच करवायी गई जिसकी मानक अंकन पानी के स्टैण्डर्ड मानक के तुल्य प्राप्त हुई।