Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर के फ्लोरेटो वर्ल्ड स्कूल में ब्ल्यू कलर डे मनाया

जयपुर-बीकानेर बाईपास रोड़ स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड स्कूल में ब्ल्यू कलर डे मनाया गया। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्कूल कैम्पस को ब्ल्यू कलर से सजाकर सुन्दर माहौल बनाया गया तथा विद्यार्थियों को अपने पथ पर निरंतर अग्रसर रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रकार के गेम्स तथा गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। कलरिंग और पेस्टिंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से सेव वाटर एवं सेव अर्थ का भी मैसेज दिया गया।