Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर के हिमांशु खीचड़ ने बढाया प्रदेश का मान

 सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी के कक्षा 12वीं के छात्र हिमांशु खीचड़ का राष्ट्रस्तर पर आयोजित स्कोलरशिप प्रोग्राम फॉर अवेयरनेस, रिजनिंग एंड नोलेज (स्पार्क) में चयन हुआ है। देशभर से चयनित कुल 300 युवा मस्तिष्कों में से राजस्थान से केवल 2 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जिनमें से एक प्रिंस एकेडमी का है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर समझ एवं परिप्रेक्ष्य के आंकलन के लिए अपनायी गयी एक कठिन प्रक्रिया द्वारा इन विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ये विद्यार्थी दुनिया को बेहतर, सुरक्षित एवं खुशनुमा स्थल बनाने के लिए सृजनात्मक समाधानों को विकसित करेंगे।