Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

रींगस के शम्भूदयाल शर्मा को मिलेगा राज्यस्तरीय सम्मान

ÚUè´»â. ֿ׿áæã ßñl àæÖêÎØæÜ àæ×æü

मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार की ओर से दो बार राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान प्राप्त कर चुके कस्बे के समाज सेवी वैद्य शंभूदयाल शर्मा को स्काउट विभाग की ओर से राज्य स्तरीय धन्यवाद बैज से सम्मानित किया जाएगा। राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर में 24 मार्च को आयोजित होने वाले समारोह में राज्यपाल की ओर से वैद्य सम्मानित किया जाएगा। भामाषाह वैद्य ने स्थानीय संघ रींगस के स्काउट भवन के निर्माण में विशेष सहयोग किया था।