Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर के शेखावाटी डिफेंस कॉलेज के 18 विद्यार्थियों का भारतीय रक्षा सेवाओं में चयन

 शेखावाटी डिफेंस कॉलेज के 18 विद्यार्थियों का भारतीय रक्षा सेवाओं में विभिन्न पदों पर चयन होने पर महाविद्यालय में जश्न का महौल रहा। संस्थान के चेयरमैन रणजीत सिंह ने बताया कि कुल 18 विद्यार्थियों का चयन भरतीय रक्षा सेवा में चयन हुआ है जो कि संस्थान के लिए गौरव की बात है तथा यह संस्थान के प्रबन्धन, कार्यशैली, अनुशासन एवं कठोर मेहनत का परिणाम है। जिससे विद्यार्थी प्रथम वर्ष में ही चयनित होकर अपना सपना पूरा कर रहें है। प्राचार्य डी.सी. महलावत ने चयनित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। रजिस्ट्रार प्रकाश भाकर ने बताया कि पूर्व में भी अनेकों विद्यार्थी शेखावाटी डिफेंस कॉलेज के माध्यम से चयनित होकर विभिन्न डिफेंस सर्विसेज में अपने माता-पिता सहित सभी का नाम रौशन कर रहें है।