Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर के शेखावाटी पीजी महाविद्यालय द्वारा भ्रमण दल का आयोजन

?
?

फतेहपुर रोड़ स्थित शेखावाटी पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके सैनी के नेतृत्व में एक भ्रमण दल का आयोजन किया गया। वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ बृजेन्द्र सिंह, प्रवक्ता प्रहलाद रॉय, सुनिल शर्मा व कर्मा जांगिड़ के निर्देशन में भ्रमण दल रवाना हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने माउण्ट आबू, उदयपुर, राजसमंद आदि जिलो का भ्रमण किया वहां की भौगोलिक स्थिति को जाना।