Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर की नेहा राठी करेगी राजस्थान की महिला टीम का प्रतिनिधित्व

पालवास रोड स्थित प्रिंस स्कूल की छात्रा नेहा राठी 47वीं सीनियर महिला ओपन नेशनल हैण्डबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की महिला टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता 6 से 11 जनवरी, 2019 तक सोलापुर, महाराष्ट्र में खेली जायेगी। टीम 4 जनवरी को जयपुर से सोलापुर के लिए रवाना हो गयी है। प्रिंस स्कूल के निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा एवं कोच इरफान अली गौड़ ने नेहा को शुभकामनाएँ दीं।