Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर की रश्मि मोर बनी सीए

स्थानीय आनंद नगर निवासी रश्मि मोर सुपुत्री संजय मोर चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सीए बन गई है। रश्मि मोर ने घोषित परिणाम के अनुसार फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उल्लेखनीय है रश्मि मोर ने अपना प्रशिक्षण सी ए सुनील मोर एंड कंपनी से प्राप्त किया था। रश्मि मोर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी बेणी प्रसाद मोर की प्रेरणा व परिवार जनों एवं गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया।