Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में एयरफोर्स में चयनित प्रतिभाओं का किया सम्मान

सीकर स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी में इंडियन एयरफोर्स फाइनल मेरिट लिस्ट में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। एयरफोर्स फाइनल मेरिट लिस्ट नवम्बर, 2018 में प्रिंस डिफेंस एकेडमी से कुल 86 चयन हुए हैं जिनमें से एक्स ग्रुप में 72 एवं वाई ग्रुप में 14 का चयन हुआ है। संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा ने कहा कि सामान्य परिवार के विद्यार्थियों के लिए एयरफोर्स एवं नेवी भर्ती परीक्षा वरदान साबित हो रही है। कर्नल ए.आर. मल्होत्रा, कैप्टन अशोक कुमार, मुकेश मिर्धा एवं बलराम ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।