Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में अजीमुशान सालाना जलसा आयोजीत

शहर के हुसैनगंज मोहल्ले में काफी सालों पहले से कायम मुस्लिम गल्र्स सीनियर स्कूल का कल रात अजीमुशान सालाना जलसा आयोजीत हुआ। जिसमें बड़ी तादात में मौजूद शहर की मोजीज शख्सियते व आम शहरीयो की मौजुदगी में स्कूल की स्टुडेंटस ने अल्लाह पाक का इंसान की मुकम्मल जीवन को गुजारने के आदेश व पाक किताब कुरान ऐ पाक एवं आप हजरत पेगम्बरे मुहम्मद सल-वसलम की सून्नतो को नात, कलाम, बहस के मार्फत सभी को बेहतरीन लफ्जो व आवाज में अवाम को समझाने की कोशिशो के साथ साथ तालीम की अहमीयत को ठीक तरह से समझाने में काफी हद तक छात्राएं कामयाब रही। स्कूल की शेक्षणिक प्रोग्रेस की सभी ने प्रशंसा की।