Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट करेगा एलन शॉर्प स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का सीकर में स्टडी सेंटर शुरू हो गया है। यहां आगामी सत्र से कक्षाएं प्रारंभ की जा रही है। सीकर के स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने, उनकी योग्यता का समर्थन करने और प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट एलन शॉर्प स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित करने जा रहा है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि परीक्षा 16 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप व कैश प्राइज दिए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने पर शुल्क में 10 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। परीक्षा कक्षा 7 से 11 तक के स्टूडेंट्स के लिए होगी। परीक्षा के प्रति स्टूडेंट्स में उत्साह देखने को मिल रहा है। इच्छुक स्टूडेंट्स ऑनलाइन एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर जाकर या सीकर में संस्कार भवन पीपराली रोड़ स्थित स्टडी सेंटर पर विजिट कर ऑफलाइन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का परिणाम दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा।