Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में दिव्य ज्योति दृष्टिहीन विद्यालय को सामग्री भेट की

आज शनिवार को लियो क्लब सीकर के द्वारा लियो अंकित जांगिड़ के जन्मदिन के अवसर पर उनके आर्थिक सहयोग से हीटर, कुर्सियां एवं स्पीकर इत्यादि सामान दिव्य ज्योति दृष्टिहीन विद्यालय बसंत विहार को उपलब्ध करवाया गया | लियो क्लब अध्यक्ष अनीश खान ने बताया कि दृष्टिहीन विद्यालय के बच्चों की जरूरत को देखते हुए यह कार्यक्रम रखा गया एवं समय-समय पर ग्रुप द्वारा उनकी जरूरतों को पूरा किया जाएगा | कार्यक्रम में लियो सज्जन अग्रवाल, लियो अनीश खान, सचिव जितेंद्र खेतान ,लियो शेखर अग्रवाल, लियो अंकुश भार्गव ,लियो प्रकाश, लियो अजय, लियो बृजकिशोर आदि सदस्य मौजूद रहे|