Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में फ्लोरेटो वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने लगाई पदकों की झड़ी

फ्लोरेटो वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैथ्स ओलम्पियाड में 21 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक सहित कुल 27 पदक जीते हैं। ग्रेड-२ के अथर्व सिंह, मानविक गिल एवं नाव्या ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रैंक पाने पर विशेष योग्यता स्वर्ण पदक एवं पुरस्कार जीता है। अन्य स्वर्ण पदक विजेताओं में यश्वी बियानी, कुणाल सिंह, अक्षरा सिंह, जयश जैन, कार्तिक टीबड़ा, युवान चौधरी, रोहित गढ़वाल, रूशिल, उदित बियानी, महेन्द्र पंवार, दीपिका, उज्जवल स्वामी, नमन चौधरी, प्रिंस लाठर, बी फॉर यू चौधरी, युवान संदीप चौधरी, दक्ष जैन एवं भाविक रणवाँ शामिल हैं। ईशान सोनी, चैटविन, गर्वित अग्रवाल ने रजत पदक, देशना जैन, कनिष्क सोनी एवं निति मित्तल ने कांस्य पदक जीता है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को फ्लोरेटो प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।