Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा में 11 हजार 241 अभ्यर्थी हुए शामिल

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को जिले के सीकर,फतेहपुर,लक्ष्मणगढ,दांतारामगढ में स्थापित परीक्षा केन्द्रों पर 11 हजार 241 अभ्यर्थियों ने ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान-फर्स्ट ग्रुप की परीक्षा दी है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जय प्रकाश ने बताया कि कुल 14 हजार 846 अभ्यर्थी में से 11 हजार 241 अभ्यर्थी शामिल हुए तथा 3 हजार 605 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहें। उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 75.72 रहा एवं अनुपस्थित अभ्यर्थी का प्रतिशत 24.28 रहा हैं।